Bihar Politics: राजद सदस्यता अभियान की तिथि बदली, अब इस दिन से शुरूआत, दिल्ली में लालू तो पटना में तेजस्वी संभालेंगे कमान

Bihar Politics: राजद सदस्यता अभियान की तिथि बदली, अब इस दिन से शुरूआत, दिल्ली में लालू तो पटना में तेजस्वी संभालेंगे कमान

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। साथ ही अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान भी चला रही है। बीजेपी की ओर से सदस्यता अभियान जारी है। साथ ही राजद भी सदस्यता अभियान चलाने वाली थी, लेकिन राजद के सदस्यता अभियान के आगाज की तारीख बदल गई है। 

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल कल यानी 18 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने वाली थी। लेकिन अब ये अभियान 19 सितंबर से शुरू होगा। खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव इस अभियान को नई दिल्ली से शुरू करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से राजद सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे।  सदस्यता अभियान की तिथि बढ़ाए जाने की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है। 


मिली जानकारी अनुसार, राजद सुप्रीमो लालू यादव नई दिल्ली में अपनी बेटी और पाटलिपुत्र सांसद डॉ, मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। इस दौरान लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली इकाई के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण करेंगे। 

वहीं दूसरी ओर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना स्थित राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही पटना के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, सहित पार्टी के कई नेता राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Editor's Picks