बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, बीसीसीआई के सभी मैच खेलेगा बिहार

बिहार को
बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद एक ओर बिहार बीसीसीआई के सभी मैच खेलेगा वहीं
दूसरी ओर बीसीसीआई के सभी मैचों में इजाफा भी किया गया है. मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश,
नागालैंड और बिहार की टीमों के घरेलू क्रिकेट
में शामिल होने के बाद सीनियर पुरूष और महिला से लेकर अंडर 16 स्तर के दोनों वर्ग के मैचों की संख्या में
वृद्धि किया गया है.
घरेलू मैचों की शुरुआत 13 से 20 अगस्त तक महिला वर्ग में चैलेंजर ट्राफी के साथ होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए राष्ट्रीय टी 20 चैंपियनशिप में 140 मैच खेले जायेंगे. पुरुष अंडर 23 वर्ग में दो प्रारूप में 302 मैच (प्रत्येक प्रारूप में 151) खेले जायेंगे जबकि अंडर 19 लड़कों के वर्ग में दो प्रारूप में 286 मैच (प्रत्येक प्रारूप में 143) होंगे. सीनियर महिला सत्र में 295 मैच जबकि अंडर 23 वर्ग में 292 मैच होंगे.