Bihar Road Accident : भोजपुर में तेज रफ़्तार हाईवा का कहर, ई-रिक्शा को रौंदा, चालक की हुई मौत

Bihar Road Accident : भोजपुर में सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा.....पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : भोजपुर में तेज रफ़्तार हाईवा का कहर, ई-
सड़क हादसे में चालक की मौत - फोटो : ASHISH

ARA : तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर एक परिवार की खुशियां छीन ले गई। मामला भोजपुर जिले में सड़क हादसों का है। जहां सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दीपक है। 

दीपक पेशे से ई-रिक्शा चालक था और रोज की तरह काम खत्म कर शाम के समय अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बेहरा गांव के पास एक अज्ञात हाइवा ने ओवरटेक करते हुए ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति को हादसे का कारण बताते हुए सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। 

वहीं सड़क जाम के कारण कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बाद में उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हाइवा की तलाश शुरू कर दी गई है।

आशीष की रिपोर्ट