बिहार होगा पानी-पानी! कहीं हल्की तो कहीं होगी मूसलाधार बारिश, जान लीजिए अपने जिले का हाल

बिहार होगा पानी-पानी! कहीं हल्की तो कहीं होगी मूसलाधार बारिश, जान लीजिए अपने जिले का हाल

पटनाःबिहार में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है.  बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 20 अगस्त को बिहार के कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के साथ कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से सूरज की तल्खी से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन वायुमंडल में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेश और इसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से ऊपर फैला हुआ है जिसके धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है इससे  बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर बारिश की संभावना है. 20 से 21 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इससे उमस और गर्मी से कुछ राहत लोगों को मिलेगी



Editor's Picks