बांका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी

BANKA : अमरपुर -इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग में विश्म्भरचक गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप बाइक दुर्घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक विश्म्भरचक गांव का संतोष कुमार मंडल था। जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी विश्म्भरचक गांव के ही नितेश मंडल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।  

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट से इंग्लिशमोड़ चौक की ओर जा रहा था। इसी क्रम में गांव के ही बजरंगबली मंदिर के समीप सामने से आ रहे बस से साइड लेने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। 

जहां डॉ पंकज कुमार ने संतोष मंडल को जांच कर मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी नितेश मंडल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि संंतोष मंडल खेमीचक गांव स्थित धर्मकांटा में काम करता था। 

बुलेट बाइक गांव के ही एक युवक का है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार रेफरल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। 

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट