सीतामढ़ी में भाजपा नेता की घर के बाहर ही गोली मारकर की हत्या, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष की संभाली थी जिम्मेदारी
SITAMADHI : बिहार में हत्या लूट पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है। हर दिन ऐसी वारदातें सामने आ रही है। सीतामढ़ी जिले में भी हत्या की घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने बीजेपी नेता की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी।
इस दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन हत्यारे उन्हें मारने के इरादे से ही पहुंचे थे। मृत भाजपा नेता का नाम राजेश कुमार साह बताया गया है। घर के बाहर ही सीएसपी और साइबर कैफे चलाते थे। साथ ही भाजयुमो के लिए कोआही मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे. फिलहाल वह भाजपा के सक्रिय सदस्य थे।
घटना महिंदवारा थाना के मौना गांव की है। बताया गया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे तीन अपराधी एक बाइक पर आए और दुकान में बैठे राजेश कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान राजेश कुमार ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं पाए। बदमाशों ने उन्हें चार गोली मारी और फरार हो गए।
चार गोली लगने के बाद बीजेपी नेता राजेश कुमार साह जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बीजेुपी नेता को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान राजेश साह की मौत हो गई।
वहीं थाना प्रभारी थानाध्यक्ष यादवेन्दु कुमार सिंह का कहना है कि घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। मर्डर के पीछे के मोटिव को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।