पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारी में जुटा बीजेपी मालसलामी मंडल, कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे ये काम

Patna  : कल यानि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। पीएम मोदी कल 70 साल के हो जायेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी मालसलामी मंडल द्वारा सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। 

इस मौके पर पटना सिटी के गुरु के बाग परिसर मे भाजपा मालसलामी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जहां साफ सफाई की। वहीं दर्जनों फलदार और छायादार पौधारोपण किया। 

भाजपा मालसलामी मण्डल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस बार प्रधानमंत्री जी के 70 वे जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के रूप मे मना रहे है । इसी उद्देश को लेकर गुरु के बाग में पौधा का रोपण किया गया है। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए शपथ ली। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट