Bihar election 2025 - चेनारी विधानसभा में चिराग ने लोजपा रामविलास प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, बताया बिहार में एनडीए की सरकार क्यों जरूरी
Bihar election 2025 - चिराग ने आलमपुर में लोजपा रामविलास के प्रत्याशी पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में एनडीए की सरकार है तो बिहार में भी सामंजस्य वाली एनडीए की ही सरकार चाहिए।
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां चेनारी विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर में आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

चिराग पासवान ने आलमपुर के मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में एनडीए की सरकार है तो बिहार में भी सामंजस्य वाली एनडीए की ही सरकार चाहिए। तभी बिहार का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि चेनारी विधानसभा क्षेत्र के लोग वैसे व्यक्ति को विधायक चुने जो नीतीश कुमार के बगल में बैठकर विकास का काम करवा सके। उन्होंने अपने चुनावी सभा में यह दावा किया कि एनडीए एक बार फिर से सत्ता में आ रही है।
रिपोर्ट – रंजन कुमार