केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के दरभंगा आगमन को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने की बैठक, कहा मिथिला संस्कृति के मुताबिक होगा स्वागत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के दरभंगा आगमन को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने की बैठक, कहा मिथिला संस्कृति के मुताबिक होगा स्वागत

DARBHANGA : भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर तीनों मंडलों के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि घर-घर जाकर हमारे कार्यकर्ता उस घर के एक सदस्य को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। उनसे आग्रह करके पार्टी की ओर से प्रदत्त मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करके पार्टी की सदस्यता को अंगीकार करवाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दरभंगा आगमन को लेकर बुधवार को आवासीय परिसर कार्यालय पर विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक ने बीजेपी बूथ अध्यक्षों के साथ  महत्वपूर्ण रूप से विचार विमर्श किया। 

बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए सरावगी ने कहा कि आज विश्व के मानचित्र पर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी ही नहीं बल्कि एक गौरवपूर्ण पार्टी बन चुकी है। जिसके पीछे हम सभी कार्यकर्ताओं का योगदान है। हम सभी लोगों ने मिलकर अपने परिश्रम और त्याग के बल से अपनी पार्टी को आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाने में सफल रहे हैं और इसलिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने को गौरवशाली महसूस करते हैं। सरावगी ने भाजपा के बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को लेकर काफी गंभीर एवं प्रेरणादायक ढंग से कार्य करने का आह्वान किया।

दूसरी ओर सरावगी ने बूथ अध्यक्षों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दरभंगा आगमन को लेकर भी पूरी तरह मुस्तैद रहने का अपील किया है। नगर विधायक ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  का स्वागत अभूतपूर्व ढंग से मिथिला की संस्कृति के अनुसार किया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन तो करेंगे ही साथ-साथ दरभंगा एवं मिथिलांचल के विकास को लेकर भी काफी गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करेंगे, और यह तभी संभव होगा। जब हम कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा के अनुशासनिक ढंग से चल रहे कार्यों की तैयारी पूरे गौरवपूर्ण ढंग से करने में सफल हो सकेंगे। 

बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता ने भी भूत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर हम लोग की जान से जुट जाएंगे और अपने सदस्यता अभियान की इस मिशन को पुरी तन्मयता से सफलता के मुकाम तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम संचालन लक्ष्मण झुनझुनवाला ने किया। बैठक में पूर्व विधान परिषद डॉ अर्जुन साहनी, सुजीत मल्लिक, अंकुर गुप्ता, संतोष पोद्दार, भाजपा महिला मोर्चा की मीणा झा, राजू तिवारी, जीतू ठाकुर, राजू झा, रतन पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, गुड्डू पासवान, अविनाश कश्यप,  मुकेश महासेठ, गजेंद्र मंडल, सपना भारती,  रामबाबू शाह, अशोक शाह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष शामिल रहे।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Editor's Picks