बीजेपी MLC मनेर के लड्डू वाली गाड़ी के साथ पहुंचे दिल्ली, पीएम सहित एनडीए के मंत्री और सांसदों को किया भेंट...दी जीत की बधाई
NEW DELHI : लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का गठन हो गया है। कल यानी सोमवार को नवनियुक्त मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने केंद्र में सरकार के गठन के बाद प्रधानमन्त्री मोदी को बधाई दिया है। अपने बधाई सन्देश में उन्होंने कहा की आपके नेतृत्व में एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बनने पर हार्दिक बधाई। आपके जन कल्याणकारी नीतियों के कारण ही देश में लगातार तीसरी बार एनडीए को जनादेश मिला है।
कहा की समस्त देशवासियों को पूर्ण विश्वास है कि आपने देश को "विकसित भारत" बनाने का जो दृढ संकल्प लिया है, वह जल्द ही पूर्ण होगा। वहीँ उन्होंने कहा की आपने लोकसभा चुनाव 2024 के बिहार जनसभा के दौरान अपने भाषण में "मनेर के लड्डू" का जिक्र किया था। NDA की ऐतिहासिक जीत पर आपको "सुप्रसिद्ध मनेर का लड्डू " सप्रेम भेंट कर रहा हूँ।
बताते चलें की प्रधानमन्त्री मोदी ने 25 मई को पटना की एक रैली के दौरान अपने समर्थकों से 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दिन के लिए मनेर लड्डू तैयार रखने की अपील की थी। बिहार से 30 एनडीए उम्मीदवार सांसद बनने में कामयाब रहे। सरकार गठन के बाद एक गाड़ी मनेर का लड्डू जीवन कुमार एमएलसी द्वारा मंगवाया गया है। ताकि तमाम जीते हुए सांसदों सहित मंत्रियों और प्रधानमंत्री को इसे बधाई स्वरूप भेंट किया जा सके।