राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे को मंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई ख़ुशी, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई

राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे को मंत्री बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई ख़ुशी, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई

BETTIAH : बेतिया के नरकटियागंज से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की खबर पर यहां नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त की। वही मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। 

रास सांसद के पैतृक गांव हरसरी में भी लोगों ने मंत्री बनाए जाने पर अबीर गुलाल लगाकर रास सांसद को बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। लोगो का कहना था कि मोदी सरकार ने पश्चमी चम्पारण को सौगात दिया है। इससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।रोजगार के नए नए आयाम सामने आएंगे।

ग्रामीणों ने रास सांसद समेत पीएम को लेकर नारेबाजी भी की। नगर में भी उत्सवी माहौल रहा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिश बाजी की। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा कार्यकर्ता मंत्री बनने की खबर के साथ ही झूमते नजर आए। प्रधानमंत्री के जयकारे से पूरा नगर गूंजता रहा।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks