जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प, पांच घायल, तीन की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए किया गया बाहर रेफर
औरंगाबाद रफीगंज प्रखंड के कुटकुरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए हैं ,जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी की पहचान, रामविलास प्रजापत ,नवल प्रजापत, डोमन प्रजापत, डोमन प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र विश्वामित्र प्रजापत घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रफीगंज भर्ती करवाया है. जहां सभी घायल को डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिती को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है .
घटना के बारे में घायल नारायण प्रजापत ने बताया कि 20 साल पहले मेरे पिताजी डोमन प्रजापत जो अपना तीन बीघा जमीन ईजारा रखे थे, उसी को पैसा देने के लिए हम लोग गए तो सुखदेव प्रजापत,संतरा देवी, डोमन प्रजापत बसंत कुमार विश्वामित्र कुमार सहित अन्य लोग आए और मारपीट करने लगे ,
वहीं दूसरे पक्ष से घायल डोमेन प्रजापती का कहना है कि 1 एकड़ जमीन मेरे पास 40 साल पहले₹3500 में इजारा रखा गया था वह जमीन मेरा है और सारे कागजात भी हैं,
घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, एस आई रविकांत यादव, एस आई कुशो कुमार, एस आई परमजीत मंडल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।
प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर