बागमती में डूबी नाव, दस लोग बचाए गए, दो लोगों की तलाश जारी
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के खिरनिया गांव के पास बागमती नदी के उपधारा में एक छोटी नाव डूब गई। नाव अचानक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण नाव पर सबार सभी बारह लोग नदी में डूब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो लोग की लापता होने की बात बताई जा रही है। दुसरे नाव से सभी लोगो को नदी से सुरक्षित बाहर लाया गया।
बताया जा रहा है की सभी लोग नाव पर सलार होकर परवल तोड़ने के लिए दियरा जा रहे थे। इसी दौरान नाव डूब गई।
डूबे हुए दो लोगों की खोजबीन स्थानीय लोगो के द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप
Editor's Picks