BREAKING: यूपी के बाद अब बिहार में भेड़ियों का आतंक, 6 व्यक्तिों को बनाया निशाना, मारा गया एक भेड़िया...
GAYA: बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में भेड़ियों का आतंक जारी है। भेड़ियों के आतंक से वहां के लोग दहशत में हैं। वहीं अब यूपी के बाद बिहार के गया में भी भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। भेड़ियों ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है। वहीं क्षेत्र में भेड़िए के होने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
दरअसल, यह मामला गया जिले के खिजर सराय थाना क्षेत्र के महसूद किले का है। भेड़ियों ने 5 से 6 व्यक्ति को बनाया निशाना बनाया है। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए खिजर सराय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गांव में दहशत का माहौल है। बता दें कि यूपी के बाद अब गया जिले मे भी भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है।
करीब 5 से 6 से लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं आक्रोशित गांव वालों ने एक भेड़िया को मार भी डाला है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा भेड़ियों पकड़ने का प्रयास जारी है। वहीं फिलहाल घायलों की इलाज की जा रही है। क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
गया से मनोज की रिपोर्ट