BREAKING : रेल ट्रैक पर हुआ बड़ा हादसा, खंभे में करंट आने से 5 लोगों की मौत, करीब एक दर्जन झुलसे

DESK. रेल लाइन पर हुए एक भीषण हादसे में सोमवार को 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. झारखंड में धनबाद जिले के गोमो-धनबाद रेल खंड के झरखोर फाटक के पास सोमवार को यह बड़ा हादसा हुआ. हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच रेल गेट पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया, जिससे करंट लगने से वहां मौजूद 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया गया है कि सभी मजदूर निशितपुर रेल फाटक के पास खंभा गाड़ रहे थे. उन्होंने शटडाउन नहीं लिया. इस दौरान खंभा लड़खड़ाते हुए 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड तार को छू गया. जिसके बाद छह से अधिक मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि कई अन्य झुलस गए. घटना के बाद रेल परिचालन रोक दिया गया.

हादसे के बाद कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. कालका से हावड़ा जाने वाली डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोक दिया गया. हावड़ा से बीकानेर जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है. मरने वाले मजदूर पलामू, लातेहार और इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतको में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइयां, संजय राम और एक अन्य शामिल है.

रेलवे के अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. दुर्घटना राहत मेडिकल वैन धनबाद से खुल गई है. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं.