BREAKING- बांका में करप्शन केस में बड़ी कार्रवाई, थानाप्रभारी के सरकारी आवास समेत तीन ठिकानों पर निगरानी का छापा, पुलिस पदाधिकारियों में मचा हड़कंप

BREAKING- बांका में करप्शन केस में बड़ी कार्रवाई, थानाप्रभारी के सरकारी आवास समेत तीन ठिकानों  पर निगरानी का छापा, पुलिस पदाधिकारियों में मचा हड़कंप

बांका-भ्रष्टाचार के मामले में बिहार में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. आय अधिक संपत्ति मामले को लेकर  शंभू गंज थानाप्रभारी बर्जेश कुमार के सरकारी आवास पर निगरानी ने छापा मारा है.थानेदार के तीन ठिकानों पर बेगूसराय, भागलपुर बांका के शंभू गंज में छापेमारी चल रही है

आय से अधिक संपत्ति के मामले  निगरानी ने  शंभू गंज थानाप्रभारी बर्जेश कुमार पर शिकंजा कसा है. निगरानी की टीम ने बांका के शंभुगंज के थानाप्रभारी के सरकारी आवास पर छापा मारा है. इसके साथ हीं थानेदार के तीन ठिकानों पर बेगूसराय, भागलपुर  और बांका में निगरानी छापेमारी कर रही है.

बर्जेश कुमार के घर पर निगरानी  की छापेमारी हो रही. छापेमारी से  बांका जिले के पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.  शंभू गंज के थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर  छापेमारी अभियान जारी है.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत

Editor's Picks