BREAKING: चिराग पासवान चुने गए लोजपा(रा) के संसदीय दल के नेता, अब मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका
PATNA: नरेन्द्र मोदी को नेता चुनने के लिए आज यानी शुक्रवार को एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होने की संभावना है। इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है। वहीं एनडीए की बैठक से पहले जदयू,भाजपा और लोजपा(रा) संसदीय दल की बैठक हुई। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक शुरू हो गई है।
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संसदीय दल की भी बैठक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 71 नार्थ एवेन्यू में आयोजित हुई। इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुना गया। चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक के बाद लोजपा आर के सभी 5 सांसद चिराग पासवान के साथ संसद भवन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, संसद भवन में सुबह 11 बजे से एनडीए संसदीय दल की बैठक प्रस्तावित है। एनडीए संसदीय दल की बैठक से पहले संसद भवन में ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी। मालूम हो कि चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार के पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ी और पांचों सीटों पर जीत हासिल की है।
दरअसल, आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना जाएगा। सूत्रों के अनुसार मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।