BREAKING: प्लीज...प्लीज करते रह गए सीएम नीतीश, अपने विधायकों के साथ सदन से बाहर निकलें तेजस्वी
PATNA: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट चल रहा है। थोड़ी देर में सरकार के पक्ष में वोटिंग होगी। वहीं वोटिंग के पहले जब सीएम नीतीश सदन में अपनी बात रख रहे थे तब तेजस्वी यादव अपने पूरे विधायकों के साथ सदन से बाहर निकले गए।
वहीं सीएम नीतीश प्लीज, प्लीज करते रह गए लेकिन तेजस्वी यादव प्रमाण करते हुए सदन से बाहर चले गए। दरअसल, अपनी बात रखते हुए सीएम नीतीश ने राजद पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से हमें काम करने का मौका मिला। 18 वां साल है, बीच में कुछ महीना दिया था। आप लोगों ने कहा काम किया।
वहीं सीएम नीतीश अपनी बात रख ही रहे थे कि विपक्ष के सभी विधायक सदन से बाहर निकलने गए। सीएम नीतीश ने विपक्ष से अनुरोध किया कि वह सदन से बाहर ना जाएं। उन्होंने कहा किस आपको हो क्या गया है? आप सुनना नहीं चाहते हैं। हमने सभी का सुना है। लेकिन तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ सदन से बाहर निकल गए।
सीएम नीतीश ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमने सब को एकजुट करने की कीशिश किया, कुछ हुआ? कांग्रेस को डर लग रहा था। हमने कहा कि बाकी पार्टियों को एकजुट करिए। फिर हमें पता चला कि इनके पिताजी (लालू यादव) भी उनके साथ थे। हम पुरानी जगह पर आ गए हैं, सब दिन के लिए आ गए हैं। हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। सभी के हित में काम करेंगे।