BREAKING: सीएम नीतीश गया के लिए रवाना, पाथ वे का करेंगे शुभारंग, पितृपक्ष मेला की तैयारियों का लेंगे जायजा...

BREAKING: सीएम नीतीश गया के लिए रवाना, पाथ वे का करेंगे शुभारंग, पितृपक्ष मेला की तैयारियों का लेंगे जायजा...

GAYA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के लिए रवाना हो गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम एक्शन मोड में है। सीएम आए दिन बिहार के जिलों में भ्रमण कर रहे हैं। सीएम नीतीश अलग अलग जिलों में जाकर जनता को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम गया दौरे पर हैं। 

जानकारी अनुसार सीएम नीतीश 17 सितंबर से शुरु हो रहे पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेंगे। पितृपक्ष में करीब 15 लाख लोगों के आने की सभावना है। शनिवार को गया एयरपोर्ट उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे घुघड़ीटांड बाइपास से विष्णुपद को जोड़ने वाले पाथ वे का शुभारंभ करेंगे। सीएम यहां से पितृपक्ष की तैयारी का जायजा लेंगे। विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद गया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ उनकी समीक्षा बैठक होगी।

जल संसाधन विभाग ने 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ वे का निर्माण किया है। पाथवे के कनारे ढाई मीटर उंची दीवार के अलावा सौ मीटर लंबा आठ मीटर चौड़ा दो घाट भी बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी। विष्णुपद तक बन रहे नए पाथवे के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।


पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks