BREAKING : पूर्व विधायक व राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के आवास पर पुलिस ने शुरू की कुर्की जब्ती की कार्रवाई
PURNIA : बड़ी खबर पूर्णिया से सामने आई है। जहहां रुपौली के पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भिट्ठा आवास पर कुर्की करने पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में नामजद बीमा भारती के पुत्र के फरार रहने के कारण की जा रही है फिलहाल, कार्रवाई कई थाने की पुलिस है मौके पर मौजूद है।
बता दें कि भवानीपुर में बीते दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. इस मामले में आरजेडी नेता और लोकसभा चुनाव में आरजेडी की प्रत्याशी रहीं बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार पर आरोप है कि उन्होंने व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी। व्यवसायी गोपाल यादुका के परिजनों ने घटना के बाद जमीनी विवाद का जिक्र किया था।
Editor's Picks