BREAKING NEWS : बेखौफ बालू माफिया! कार्रवाई करने पहुंची जिला खनन पदाधिकारी पर किया गोलियों से हमला

MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी जिले से सामने आई है। जहां बेखौफ बालू माफियाओं ने जिले की खनन अधिकारी पर गोलियों से हमला किया है। बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं की गोली से किसी तरह महिला खनन अधिकारी अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुई है। इस दौरान बालू माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया।
घटना जिले के केसरिया इलाके की बताई जा रही है, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार गंडक नदी से मिलनेवाले सफेद बालू की अवैध खनन और ढूलाई चल रही थी, लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिले की महिला खनन अधिकारी रागनी कुमारी कार्रवाई के लिए पहुची थी। इस दौरान बताया जा रहा है कि उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त भी कर लिया था। जिसके बाद ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए बालू माफिया खनन अधिकारी पर गोलियों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं द्वारा इस दौरान चार राउंड गोली चलाई है। गनीमत यह रही कि महिला अधिकारी इन गोलियों से बच गई और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहीं. हालांकि इस दौरान बालू माफिया जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने में कामयाब रहे।
इस दौरान जिला माइनिंग अधिकारी के साथ गई टीम भी वहां से जान बचाकर भागी। बाद में .हमला के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी ने थाना में इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।