BREAKING NEWS : JDU MLC की तबीयत फिर बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की तैयारी

PATNA : बड़ी खबर JDU से सामने आई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व MLC नीरज कुमार की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उनकी हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया जाएगा। पटना के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ी गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि नीरज कुमार को कुछ दिन पहले ही पेस मेकर लगाया गया था। इसके बाद से वो इलाजरत थे। लेकिन मंगलवार की सुबह तकलीफ होने पर उन्हें फिर मेदांता में भर्ती कराया गया। अब बताया जा रहा है कि वे इलाज के लिए हैदराबाद जाएंगे। वहां के एआइजी हास्पिटल में उनका इलाज होगा। अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। आज उन्हें हैदराबाद ले जाया जाएगा।
सीएम ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर बात की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हैदराबाद के एआइजी हास्पिटल से संपर्क किया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बुधवार की सुबह एयर एंबुलेंस से हैदराबाद जाएंगे।