BREAKING NEWS : राजद की तरफ झुकने लगे तारापुर के नतीजे, एक हजार वोटों की बनाई बढ़त, कुशेश्वरस्थान में पिछड़े

बिहार विधानसभा उपचुनाव के वोटों की हर राउंड की गिनती के बाद नतीजों में फेरबदल हो रहा है। जहां कुशेश्वरस्थान में शुरूआती बढ़त लेने के बाद राजद अब छह राउंड की वोटों की गिनती के बाद लगातार पिछड़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ तारापुर में पहले राउंड में पिछड़ने के बाद अब यहां पर राजद की स्थिति लगातार बेहतर होती नजर आ रही है। चुनाव आयोग के रिपोर्ट के अनुसार तारापुर में राजद प्रत्याशी दो राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद लगभग एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां दो राउंड की गिनती पूरी होने के बाद राजद प्रत्याशी को 6102 वोट हासिल हुए हैं, वहीं जदयू प्रत्याशी को 5184 वोट मिले हैं। दोनों के बीच लगातार वोटों का अंतर बढ़ता जा रहा है। 

कुशेश्वरस्थान में सात राउंड की गिनती पूरी, राजद पीछे

वहीं कुशेश्वरस्थान की स्थिति अब धीरे धीरे साफ होने लगी है। पिता के स्थान पर मैदान में उतरे जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी अब धीरे धीरे बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ने लगे हैं। फिलहाल यहां सात राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और वह राजद प्रत्याशी पर 33 सौ वोटों से ज्यादा की लीड ले रखी है। ऐसे में कुशेश्वरस्थान में कैंप किए हुए तेजस्वी यादव के लिए यह परिणाम बड़ा झटका माना जा रहा है।