BREAKING NEWS : जेल में मोबाइल मिलने के मामले में दो उप कक्षपाल सस्पेंड, जेल के बड़े अधिकारियों पर लटक रही है कार्रवाई की तलवार

CHHAPRA : छपरा जेल में जिस तरह से कैदियों को मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उससे जिला प्रशासन को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है। अब प्रशासन की तरफ से मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया ज रहा हैमोबाइल बरामदगी को लेकर मंडल कारा के दो उप कक्षपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि जेल के कुछ और बड़े अधिकारी भी इस मामले में निपट सकते हैं।

बता दें दो दिन पहले छपरा मंडल कारा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बैरक में अपनी सजा काट रहे कैदियों को धड़ल्ले से फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बुधवार को सुबह चार बजे ही जिले के डीएम और एसपी जेल की जांच के लिए पहुंच गए थे। हालांकि उन्हें जांच में कुछ भी बरामद नहीं होने की बात कही गई। जबकि एक दिन पहले हुए जांच में बैरक से जमीन में दबाए गए छह फोन मिलने की बात सामने आई थी

कार्रवाई की चल रही थी संभावना

जिस तरह से जेल का वीडियो सामने आया था, उसके बाद यह तय माना जा रहा था कि जेल के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। हालांकि अभी सिर्फ दो कक्षपाल को ही सस्पेंड किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है यह सूची लंबी हो सकती है। जिसमें जेल के बड़े अधिकारी पर भी कार्रवाई संभव है