पूरा होने से पहले ही धंस गया एनएच पर बन रहा पुल, निर्माण पर लोगों ने उठाए सवाल
KISHANGANJ : बिहार में पुल गिरने और धंसने का सिलसिला जारी है। अगुवानी में पुल के गिरने की घटना को तीन सप्ताह का समय गुजर चुका है। अब एक बार फिर एक पुल के धंसने की घटना सामने आई है। जहां लगभग बनकर तैयार हो चुके पुल नीच से धंस गया। यह पुल एनएच पर बनाया जा रहा था। जिसके बाद अब पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
पुल धंसने की यह घटना किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड की है। जहां अंतर्गत NH 327 E पर मेची नदी पर बन रहे पुल का पाया नीचे से धंस गया, जिसके कारण लगभग तैयार हो चुके पुल के बीच का हिस्सा नीचे की ओर झुक गया।
बताया गया की पुल का निर्माण जीआर इंफा ने किया था और उसके कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह पुल किशनगंज के गलगलिया से अररिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण का हिस्सा था। इस छह स्पेन के पुल के बीच के पाए के धंसने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैंऔर पुल के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।