नालंदा में सम्पत्ति विवाद को लेकर देवर ने चाकू मारकर की भाभी की हत्या, भाई को किया जख्मी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
NALANDA : जिले के सरमेरा थाना इलाके के छोटी मालवा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर पिछले 31 जुलाई को देवर ने महिला और उसके पति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था। महिला की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई। मृतका जागरूप राम की 55 वर्षिया पत्नी माया देवी बताई जा रही है। जबकि पति का इलाज चल रहा है।
परिजन ने बताया कि मृतका का देवर उपेंद्र राम संपत्ति विवाद में अक्सर मारपीट और लड़ाई झगड़ा किया करता था। 31 जुलाई की शाम को भी शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के दौरान भाई और उसकी पत्नी को चाकू मार दिया था।
थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मो अजहरुद्दीन ने बताया कि आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है। घरेलू विवाद में आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
नालंदा से राज की रिपोर्ट