किशनगंज में सफाईकर्मी की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

किशनगंज में सफाईकर्मी की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला

किशनगंज: शहर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृतक की लाश उसी से घर से बरामद की गई है.जानकारी के मुताबिक मृतक किराए पर मकान ले कर रह रहा था.  हत्या नगर थाना क्षेत्र के मिलनपल्ली इलाके में बुधवार की रात को गई है. मृतक की पहचान मिलनपल्ली मे रहने वाले  नगर परिषद एनजीओ सफाईकर्मी राजकुमार मल्लिक के रूप में की गई .व्यक्ति का लाश  घर में खून से लथपथ हालत में प्राप्त हुआ है.

घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी . नगर थाना मौका -ए- वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 हत्या के कारणों को अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक राजकुमार अररिया के नरपंतगंज का रहने वाला बताया जा रहा है, जो किराए पर मकान लेकर किशनगंज के मिलनपल्ली में रहता था. 

किशनगंज से साजिद की रिपोर्ट

Editor's Picks