रांची से चाईबासा जा रही बस की हाइवा से हुई टक्कर, हादसे में मां-बेटी की हुई मौत
RANCHI : खबर झारखंड की राजधानी रांची से है, जहां रविवार को रांची से चाईबासा जा रही बस को बालू लदे हाइवा ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सफर कर रहे मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि बताया जा रहा है कि हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है।
मां-बेटी की मौत की सूचना
तुपुदाना की थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि पटना से चाईबासा के बीच चलने वाली मां विषहरी रथ की सुबह-सुबह बालू लदे हाइवा से तुपुदाना थाना क्षेत्र के सतरंजी बाजार के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें मां-बेटी की मौत की सूचना है।
शादी में जा रहे थे मां-बेटी
इस हादसे में कोडरमा की रहने वाली रीमा देवी (45) और उनकी बेटी सोनल कुमारी (7) की मौत हो गई। दोनों कोडरमा के फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले थे। रांची से दोनों खूंटी जाने के लिए चाईबासा जाने वाली बस में बैठे थे।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। दोनों खूंटी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहीं थीं। इसी दौरान रांची में दुर्घटना हो गई और मां-बेटी की मौत हो गई।
Editor's Picks