कोरोना पर आस्था पड़ा भारी, बाहर जाने के वजाए घर में ही बड़ का पेड़ लगा सुहागिनों ने की बट सावित्री पूजा

Patna : आज बट सावित्री पूजा है। हिन्दू धर्म में इस पूजा का बड़ा महत्व है। आज के दिन सुहागिनें बड़ के पेड़ में धागा बांध अपने पति के दीर्घाऊ होने की कामना करती है।
कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में सुहागिनें बाहर जाने के बजाए घर में बड़ का पेड़ लगाकर आज पूजा-अर्चना की और अपने सुहाग के लंबे उम्र की कामना की।
महिलाओं ने बताया कि कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण बाहर जाना मना है, लेकिन पूजा भी करनी थी। इसलिए उनलोगों ने यह उपाय निकाला।
महिलाओं ने कहा हमलोगों ने भगवान जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति मिले इसकी भी कामना की
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट