पटना में सेक्स की मंडी का पता बताने वाला दारोगा सस्पेंड, वायरल ऑडियो में बता रहा है दिल्ली वाला खेला, सुनिए गंदी बात वाला अनकट ऑडियो

पटना: बक्सर में एक पुलिस वाला महिला सिपाही की पोस्टिंग के बदले जिस्मानी संबंध बनाने का दबाव बनाने वाला दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. 

बक्सर के डुमरांव के बीएमपी 4 का एसआई सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप है कि वो एक महिला सिपाही पर लगातार दबाव बना रहा था कि वो उसके साथ शारीरिक संबध बनाए तब जाकर उसे अच्छी जगह पर पोस्टिंग मिलेगी.


महिला सिपाही से अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल
 यही नहीं बिहार पुलिस का यह जवान महिला सिपाही से फोन पर गंदी गंदी बातें भी करता था. एसआई सत्येन्द्र कुमार का गंदी बातों वाला ऑडियो तेजी वायरल भी हो रहा है.इस ऑडियो में एसआई महिला सिपाही पर दबाव देकर खुश करने की बात कहता है. 

ऑडियो वायरल होने के बाद इस बात की शिकायत डीजीपी से की गई है. इस ऑडियो में एसआई सत्येंद्र प्रसाद महिला से कहता है कि हम तुम्हारे लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं लेकिन महिला सिपाही कहती है कि आप शादी शुदा हैं  यह सब ठीक नहीं है.

निलंबन वाला लेटर देख लीजिए