हाथी के गुस्से का शिकार हुआ ऊंट, सूंड में लपेटकर पटक दिया, मौके पर मौत

हाथी के गुस्से का शिकार हुआ ऊंट, सूंड में लपेटकर पटक दिया, मौके पर मौत

SIWAN : हाथी जब गुस्से में होता है, तो उस काबू कर पाना कितना मुश्किल होता है, यह जगजाहिर है। सीवान में हाथी के गुस्से का शिकार एक ऊंट को उठाना पड़ रहा है। गुस्साए हाथी ने ऊंट को सूंड में लपेटकर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

पूरा मामला जिले के नौतन में लगे घटना बघौत बाबा स्थान से उत्तर की ओर बगीचे की है। जहां छपरा से आए एक हाथी को बांधकर रखा गया था। अचानक  हाथी महावत के नियंत्रण से बाहर हो गया और उत्पात मचाने लगा। फिर भी मेले में आए लोग गुस्साए हाथी को देखकर भागने लगे। हाथी के उग्र रूप को देखते हुए महावत ने ऊंट को उसके पास ले जाकर बांध दिया। 

 ऊंट गुस्साए हाथी को शांत करने के लिए उसका कान चबाने चला था। ऊंट ने हाथी को मनाने के लिए उसका कान पकड़ा, हाथी भड़क गया और मौके पर ही अपनी सूंड में ऊंट के गर्दन को लपेट लिया और पटककर उसे जान से मार दिया।

इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। जैसे तैसे महावत ने उसे नियंत्रित किया और गांव के बाहर ले जाकर पेड़ में बांधा। 

Editor's Picks