राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बिहिया में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन, 150 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा
ARA : आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बिहिया भोजपुर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 आईटीआई पास छात्रों ने भाग लिया। कैंपस प्लेसमेंट एजेंसी के रूप में मारुति सुजुकी गुजरात शामिल हुई।
इस मौके पर संस्थान की प्राचार्य सुगंधा ने मारुती सुजुकी के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। साथ ही बच्चों को इंटरव्यू में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट एजेंसी placer द्वारा यह जानकारी दी गई कि चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा लगभग 24000 रूपए सीटीसी के तौर पर देय होगा।
साथ ही कहा की उनके रहने की व्यवस्था खुद कंपनी द्वारा की जाएगी एवं ईएसआईसी की सुविधा चयनित छात्रों को दी जाएगी। आज के प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के प्राचार्या के साथ संस्थान के ग्रुप अनुदेशक ठाकुर चंदन कुमार सहित अन्य अतिथि अनुदेशक छात्रों का मागदर्शन करने के लिए मौजूद थे।