CBSE-10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी, पटना के डीएवी वाल्मी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

PATNA: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गई है। जिसमें पटना के डीएवी वाल्मी के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता पाई है। 12वीं के नतीजों में स्कूल के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। जबकि दसवीं के रिजल्ट में 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 31 है। वहीं विज्ञान संकाय 12वीं के रिजल्ट में कुमार हर्ष ने 96 परसेंट नंबर हासिल किए। जबकि पीयूष कुमार, आकांक्षा वर्मा, श्रेया, पलक, अक्षत, अतुल, कुशाग्र, वत्स, शिवम कुमार ने 90 से 95 परसेंटेज प्राप्त किए हैं।

छात्रों के रिजल्ट आने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ज्योतिष सिन्हा ने बताया कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों का सिलेबस ना सिर्फ वक्त पर पूरा किया जाता है बल्कि समय-समय पर उनकी परीक्षा लेकर उन्हें परीक्षा के लिए पूरी तरीके से तैयार किया जाता है, ताकि बोर्ड एग्जाम्स में वह शानदार तरीके से परफॉर्म कर सकें। साथ ही प्रिंसिपल ने सभी सफल छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई भी दी। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। इस साल राष्ट्रीय स्तर पर कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। 12वीं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% और करीब 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स हासिल किए हैं।

2वीं के परीक्षा परिणाम में पटना क्षेत्र में सफलता का प्रतिशत 85.47 रहा. वहीं 10वीं में पटना जोन में 94.57 फीसदी सफलता मिली. त्रिवेन्द्रम 99.91 फीसदी के साथ शीर्ष पर रहा. हालांकि 12वीं में 98.64 फीसदी के साथ बेंगलुरु जोन टॉप पर रहा।