चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, लांजी हमले में शामिल 10 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

DESK: झारखंड में बीते 4 मार्च को टोकलो थाना इलाके के लांजी गांव में नक्सली हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसी मामले में चाईबासा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह नक्सलियों पर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

गिरफ्तारी को लेकर कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नक्सली हमले की जांच के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की थी. पुलिस ने इस सिलसिले में रमई हांसदा को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में नक्सली हमले का सिलसिलेवार खुलासा किया. 

रमई हांसदा ने बताया कि अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पर हमले के लिए पाइप बम सड़क में प्लांट किया था. दूसरे दिन सुबह में चार नक्सली छिपकर पुलिस के गुजरने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को सड़क से गुजरते हुए देखा, रिमोट से बम विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में 3 जवानों की मौत हो गई थी. इसी मामले में यह गिरफ्तारी की गई है. साथ ही विशेष टीम का डीआईजी ने धन्यवाद दिया कि काफी कम समय में टीम आरोपियों तक पहुंच पाई.