चकिया पुलिस ने टुन्ना सिंह के घर पर मारा छापा, हॉल में रखे 1900 ली. पेंट बरामद..दो गिरफ्तार, बड़ी मछली हुआ फरार

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण की चकिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चोरी-लूट के माल को छुपाने वाली बड़ी मछली का पर्दाफाश किया है. लाखों के माल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि बड़ी मछली पुलिस पुलिस गिरफ्त में आने से बच गया. माल को अपने आवास में छुपाने वाले शख्स की पत्नी के पुलिस के समक्ष कबूल किया कि उनके पति ने ही माल रखवाया था.
चकिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अहिरौलिया गांव में अरविंद कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के घर के दाहिने तरफ हॉल से 1899 ली. पेंट बरामद किया है. यह पेंट लूट की बताई जा रही है. चकिया पुलिस की छापेमारी में टुन्ना सिंह फरार हो गया. पत्नी से पूछताछ में पता चला कि टुन्ना सिंह ने ही अपनी निगरानी में पेंट को रखवाया था. पेंट का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. लिहाजा पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. चकिया पुलिस ने टुन्ना सिंह के घर में पेंट रखने वाले पप्पू कुमार के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर बाबूल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन्हीं लोगों ने पेंट को लेकर टुन्ना सिंह के घर के समीप हॉल में रखा था. चकिया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और जब्त करीब 1900 ली. पेंट को थाना लाई.
चकिया थाने में दिए आवेदन में पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमार ने बताई है कि टुन्ना सिंह जिसके घर से पेंट की इतनी बड़ी खेप बरामद हुई है, उनकी पत्नी से पूछताछ की गई. पता चला है कि कुछ दिन पहले ही उनके पति टुन्ना सिंह की देखरेख में पेंट को रखा गया था. पत्नी ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की. टुन्ना सिंह की खोजबीन किया गया तो वे घर से फरार हो गए. इससे स्पष्ट है कि बरामद सामान लूट या चोरी की प्रतीत होती है. दारोगा के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने पप्पू कुमार, बाबुल कुमार, अरविंद कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह और विक्की कुमार के खिलाफ धारा-412,414 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.