एएनएम स्कूल में बवाल, गेट पर ताला जड़ छात्राओं ने की नारेबाजी , वार्डों में ड्यूटी नहीं लगाने से हैं नाराज

एएनएम स्कूल में बवाल, गेट पर ताला जड़ छात्राओं ने की नारेबाजी , वार्डों में ड्यूटी नहीं लगाने से हैं नाराज

नालंदा - बिहारशरीफ एएनएम स्कूल की छात्राओं ने आज मेन गेट में ताला जड़कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया । छात्राओं का आरोप है कि 2 साल बीतने जा रहा है मगर महीने भर के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में ड्यूटी नहीं लगाई गई है । ना ही अब तक स्टैपन की राशि ही दी गई है। 

कई ऐसी छात्राएं हैं जिन्हें इंजेक्शन तक लगाने नहीं आता है । इस बात की शिकायत प्राचार्य से करने पर हम लोगों को डांट फटकार कर कमरे में जाने के लिए बोल देती हैं। फिर पढ़ाई करने से क्या फायदा जब सही तरीके से प्रैक्टिकल ही नहीं करवाया जाता है । 

काफी देर तक जब स्वास्थ्य विभाग के कोई भी पदाधिकारी छात्रों से बात करने नहीं पहुंचे तो छात्राएं जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे जहां जिलाधिकारी के आदेश पर गोपनीय प्रभारी ने छात्राओं से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल लौटी । 

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं से लिखित आवेदन लिया गया है मामले की जांच की जाएगी।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय


Editor's Picks