सेक्स सर्विस मुहैया कराने के नाम पर ठगी करना शातिर बदमाश को पड़ा महंगा, लखीसराय साइबर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
LAKHISARAI : कल साईबर थाना, लखीसराय को गुप्त सूचना मिली की गरसंडा, थाना रामगढ़ चौक, जिला लखीसराय का निवासी अमित कुमार, पे० शंकर सिंह द्वारा लोगो के मोबाईल पर सेक्स वर्कर प्रोवाईड कराने हेतु तथा लोन मुहैया कराने हेतु मैसेज भेज कर पैसे की ठगी की जाती हैं। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष, साईबर थाना के द्वारा तकनीकी टीम को उक्त सूचना के सन्दर्भ में और अधिक जानकारी एवं तकनीकी जॉच हेतु निर्देशित किया गया, जिसके उपरान्त अमित कुमार की स्थिति संदेहास्पद पाई गई। तत्पश्चात थानाध्यक्ष साईबर थाना के द्वारा अपर थानाध्यक्ष पु०नि० अमित कुमार के नेतृत्व में सत्यापन हेतु एक टीम भेजी गई, जिसके द्वारा अमित कुमार को पुछताछ हेतु साईबर थाना लाया गया।
तकनीकी जाँच एवं पुछताछ तथा अमित के पास से जप्त किये गये 39 सिम, दो मोबाईल जिसमें फर्जी सिम कार्ड (पश्चिम बंगाल का) लगा हुआ तथा वाट्सऐप/फोन स्टोरेज से प्राप्त दस्तावेज/फोटो के आवलोकन से यह स्पष्ट हो गया कि ये साईबर अपराध का कार्य करता है जिसे पुछ-ताछ के क्रम में स्वयं अमित कुमार ने इसे स्वीकारा है। अमित के द्वारा यह भी बतलाया गया कि कैसे लोगो को अपने फर्जी सिम से स्वचालित वाट्सऐप से लोगो को सम्पर्क कर उन्हें ऑनलाईन सेक्स सर्विस मुहैया कराने का झांसा देकर पहले एक-दो किस्तो में छोटी राशि और फिर बाद में बड़ी राशि का डिमान्ड कर ठगी किया जाता रहा है। लोगों को तत्त्काल लोन देने का झांसा देकर उनसे पैसे की ठगी भी किया जाता रहा है। लोगों को भरोसे में लेने के लिये अमित के द्वारा फर्जी लोन अग्रीमेन्ट कागजात (ऑनलाईन इडिट किया हुआ) लोगो को भेजा जाता था और इसके बदले पैसे की मॉग की जाती थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीँ 12 मार्च को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष की छात्रा के द्वारा साईबर थाना लखीसराय में एक आवेदन दिया गया। जिसमे उनके द्वारा उल्लेख किया गया कि साईबर अपराधियो के द्वारा मोबाईल पर सम्पर्क कर 25,000/- रूपये की ठगी कर ली गई हैं। प्राप्त आवेदन के आलोक में साईबर थाना कांड संख्या 23/24 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की आवेदिका से ठगी गई राशि का आंशिक भाग डिमान्सु कुमार, सा० साडपुर, जिला नवादा के खाते से होते हुये कन्हैया कुमार, पे० दिलीप सिंह, सा० महरथ, थाना काशिचक, जिला नवादा के खाते में भजी गई थी। पुलिस टीम के द्वारा अनेको बार अभियुक्तो की छापेमारी हेतु प्रयास किया गया।
लेकिन कन्हैया एवं इसके सहयोगी भागने में सफल हो जाते थे। पुनः पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साईबर थाना के निर्देशन में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम भेजी गई। जिसके द्वारा अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुछ-ताछ के क्रम में कन्हैया द्वारा बतलाये गये बातो एंव तकनीकी अनुसंधान से यह स्पष्ट है कि यह एक सुसंगठित गिरोह है जिसके सदस्य नवादा, नालन्दा, शेखपुरा से तालुकात रखते है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जाएगी।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट