दुर्गा पंडाल निर्माण के दौरान बिजली तार की चपेट में आए दो भाई, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
SASARAM : बड़ी खबर रोहतास जिला से है। जहां नोखा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव में करंट लगने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई हैं। बताया जाता है कि टोला में दुर्गा पूजा का पंडाल बन रहा है। इसी दौरान पंडाल के बगल में एक लोहे का गेट है।
बताया जाता है कि उस लोहे के गेट में करंट प्रभावित हो गई और करंट लगने से दीपक कुमार नामक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि सहेंद्र चौधरी का 5 साल का पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक ही परिवार के दो बच्चों को करंट लगने से परिवार में मातम छा गया है।
बता दें कि सहेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक कुमार की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हुई है। जिसकी पुष्टि अस्पताल के चिकित्सक ने की है।
REPORT - RANJAN KUMAR