औरंगाबाद में नशे के खिलाफ चिराग पासवान की पार्टी ने निकाला जुलूस, LJPR उपाध्यक्ष ने कहा - इलाके में धड़ल्ले से बिक रहा ड्रग्स, जागरूकता जरूरी

औरंगाबाद में नशे के खिलाफ चिराग पासवान की पार्टी ने निकाला जुलूस, LJPR उपाध्यक्ष ने कहा - इलाके में धड़ल्ले से बिक रहा ड्रग्स, जागरूकता जरूरी

AURANGABAD : वैसे तो बिहार में शराबबंदी है. लेकिन सूखे नशे का कारोबार तेजी से फेल रहा है. खासकर औरंगाबाद के कई इलाकों में ड्रग्स, कोकिन, अफीम की ब्रिकी अवैध तरीके से की जा रही है. वहीं अब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने नशे के खिलाफ बड़ा मुहीम छेड़ दिया है

 लोजपा रामविलास के उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने औरंगाबाद के दाउदनगर टाउन में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस पूरे शहर होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची। लोजपा (आर) के सैकड़ों कार्यकर्ता एक स्वर में कह रहे थे कि हाल के दिनों में अवैध तरीके से सूखे नशे की बिक्री बढ़ी है. डॉ प्रकाश चंद्रा ने इस संबंध में एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. इस दौरान मौके पर डीएसपी कुमार ऋषिराज भी मौजूद रहे. ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि जल्द से जल्द नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

नशे से बर्बाद हो रही है युवा पीढ़ी

अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा है कि बिहार में सरकार हमारी है. तंत्र भी हमारी है. बावजूद इसके हर तरफ ड्रग्स मिल रहा है. नये विकल्प के तौर पर सूखे नशे का प्रयोग हो रहा है. युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सचेत करने के लिए हमने ये जुलूस निकाला है. ओबारा की जनता कई दिनों से हमसे कह रही थी कि इलाके में सूखे नशे का अवैध कारोबार बढ़ा है. जिसके चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है. 

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी की मानें तो नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर जगह ये संदेश पुलिस-प्रशासन के तरफ से दी जा रही है. इसमें कई बुराईयां है, इस पर अमल नहीं करना चाहिए. आम जनों से भी अपील है कि वो प्रशासन का सहयोग करें। डीएसपी कुमार ऋषिराज ने कहा कि पुलिस पहले से ही नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दो दिन पहले ही हमने ड्रग्स बरामद किया था, लोग पकड़े भी गए हैं. जो बच्चें ड्रग्स ले रहे हैं उसके मां-पिता से अपील है कि वो समय पर हमें बताएं, ताकि हम नेटवर्क को पकड़ सके.

REPORT - DEBANSHU PRABHAT


Editor's Picks