BJP से अनबन और पार्टी में टूट की राजनितिक कयासबाजी के बीच चिराग पहुंचे हाजीपुर, डांडिया नाइट में गरबा खेलते दिखे चिराग

BJP से अनबन और पार्टी में टूट की राजनितिक कयासबाजी के बीच चिराग पहुंचे हाजीपुर, डांडिया नाइट में गरबा खेलते दिखे चिराग

हाजीपुर- NDA और केंद्र की सरकार में मंत्री में रहते हुए  , चिराग पासवान  ने इन दिनों कई मुद्दों ऐसा स्टैंड लिया जिससे BJP असहज दिखी. खबरों ये भी उड़ी की BJP और चिराग पासवान के बीच सब ठीक ठाक नहीं चल रहा.इसी बीच चिराग के चाचा पशुपति पारस की अमित शाह से मुलाक़ात हुई तो बात उड़ी की.BJP चिराग पासवान के पर कतरने की तैयारी में है. लेकिन बड़ा बवाल तब हुआ जब RJD ने ये कहते हुए धमाका किया की चिराग के 3 सांसद BJP के संपर्क में है BJP , चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ने जा रही है .सियासी भुलाच लाने वाले इन राजनितिक कयासबाजी से टेंशन लाजिमी है.लेकिन  सियासी कयासबाजी और पार्टी में टूट की खबरों से चिराग पासवान पासवान बेफिक्र नजर आ रहे है. बेफिक्री  छोड़िये.  चिराग पासवान तो डांस और मस्ती करते दिख रहे है.

बिहार में इन दिनों चिराग पासवान और उनकी पार्टी को लेकर सियासी चर्चा और कयासबाजी जोरो पर है   ... BJP से मतभेद और दुरी के बीच जब RJD विधायक मुकेश रौशन ने चिराग की पार्टी को तोड़ने का BJP की साजिश का आरोप लगाया तो सियासी भूचाल मच गया.

BJP से लेकर चिराग की पार्टी RJD और JDU सब टेंशन में दिखे और इस सियासी कयासबाजी को लेकर हंगामा मचाने लगे. लेकिन लगता है चिराग पासवान अपनी पार्टी में टूट की खबरों से बेफिक्र है तभी तो पार्टी और खुद को लेकर मचे सियासी तूफान के बिच चिराग पासवान डांस और मस्ती करते नजर आ रहे है. 

ये तस्वीर हाजीपुर की है , जंहा चिराग पासवान डांडिया डांस में मस्ती करते नजर आ रहे है. दरअसल देर शाम चिराग पासवान दिल्ली से सीधे अपने संसदीय हाजीपुर पहुंचे थे.

मौक़ा था हाजीपुर में कृष्ण  जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित डांडिया नाइट के आयोजन का चिराग पासवान डांडिया नाइट के आयोजन में पहुंचे और डांडिया डांस करते दिखे. 

चिराग पासवान के मस्ती वाले डांस को देख लगता नहीं की चिराग खुद के या पार्टी को लेकर मचे सियासी बवाल से टेंशन में है. चिराग ने बताया की हाजीपुर में होने वाले इस आयोजन में हर साल आते है और इस खूबसूरत जगह पर होने वाले आयोजन की तारीफ की.

इस बीच अपने राजनितिक अंदाज में चिराग पासवान  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की बात कहते हुए देश के हालात बताने लगे. कोलकत्ता में हुए रेप मामले , सरकार और प्रशासन  की तरफ इशारा किया और आरोपियों को आज के युग का दुशासन बताया. तो साफ़ दिख रहा है की बेशक चिराग पासवान को लेकर बिहार में सियासी तूफ़ान मचा हुआ है  लेकिन चिराग पासवान इन तमाम सियासी कयासबाजियों के बीच टेंशन फ्री घूम रहे है.

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks