UP News: उपचुनाव को लेकर एक्शन में सीएम योगी, मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, अब मंत्रियों को जिलों में गुजारनी होगी रात
आसिफ खान, लखनऊ: आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को देखते हुए अपने मंत्रियों को नए सिरे से जिले की जिम्मेदारी सौंप है बता दे 75 में से 73 जिलों के मंत्रियों के प्रभार बदले गए हैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के पास 25 25 जिलों की समीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी प्रभारी मंत्री हर मां अपने परहर वाले जिलों का दौरा करेंगे और वहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद संविधान सभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं किसी भी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 की 10 विधानसभा उपचुनाव की सीटें जीतना चाहते हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को जिले की जिम्मेदारी सौंप है सिर्फ पीलीभीत वह मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नहीं बदले गए हैं मुख्यमंत्री वह दोनों उपमुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों की समीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी इसमें चार-चार माह के बाद रोटेसन के आधार पर जिलों का प्रभाव बदलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री हर माह कम से कम 24 घंटे अपने प्रभार वाले जिलों में जरूर रहेंगे। वहां के प्रबुद्ध नागरिक, धर्माचार्यों, प्रगतिशील किसानों, व्यापारिक संगठनों सहित सामाजिक नेताओं के समूहों में से किसी एक के साथ बैठक अवश्य करेंगे। शासन से संबंधित मुद्दों को प्रभारी मंत्री कोर कमेटी से चर्चा करके प्रत्येक माह संबंधित विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की समीक्षा बैठक में जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। कानून व सुरक्षा संबंधी विषयों, राजस्व विभाग से जुड़े हुए विषयों को जैसे वरासत, पैमाइश, नामांतरण, लैंड यूज सहित आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन आदि की समीक्षा कर मेरिट के आधार पर निस्तारण कराएं।
इसकी समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और संबंधित विभाग को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। प्रभारी मंत्री केंद्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर भौतिक सत्यापन भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रभारी मंत्री जिलों में भाजपा के जिला व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे। यह भी तय हुआ कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ होना है, ऐसे में सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वच्छता का यह अभियान जन आंदोलन बने, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।