भूमि एवं राजस्व विभाग मंत्री से मिले जदयू कार्यकर्त्ता, सीओ पर मनमानी का लगाया आरोप

GAYA : बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग मंत्री राम सूरत रॉय से गया परिसदन में जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के प्रवक्ता चन्दन यादव ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया एवं गया जिला के कई अंचलाधिकारी के गौर जिम्मेदाराना रवैया से अवगत करवाया. 

यादव ने बताया कि नगर अंचलाधिकारी, बेलागंज एवं अन्य अंचलाधिकारी के कार्य में रुचि नहीं लेना, दैनिक कार्यो को बेवजह लंबित कर उसको विवादित करने से आम अवाम में सरकार के प्रति असंतोष का भाव उत्पन्न हो रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास और आपसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए लगातार काम कर रहे है. 

मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना भूमि विवाद के निपटारे पर भी अपनी रुचि नहीं रखना, उनके गैरजिम्मेदाराना रवैया के परिचायक है. इससे भूमि विवाद बढ़ने के साथ - साथ आम अवाम का सरकार के प्रति आस्था घटती है. इस पर मंत्री ने यादव को आश्वस्त किया कि सभी बिंदु पर सरकार नजर बनाए हुए है. दोषी पदाधिकारियों पर यथाशीघ्र कार्यवाही होगी. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट