कोच गंभीर को पहले एकदिवसीय सीरीज में लगा झटका, श्रीलंका के हाथों रोहित शर्मी की टीम इंडिया ने 27 साल बाद गंवाई सीरीज
DESK : श्रीलंका में चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है। तीसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ श्रीलंका ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली है। श्रीलंका की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम अपने सीनियर्स खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ उतरी थी। लेकिन दोनों टीम इंडिया को सीरीज नहीं जीता सके। वहीं बड़ा झटका कोच गौतम गंभीर को लगा है। श्रीलंका सीरीज गंभीर के लिए पहला पड़ाव था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
1997 के बाद पहली बार श्रीलंका में हारे सीरीज
श्रीलंका ने 27 साल बाद अपने घर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 1997 के बाद पहली बार अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. तब श्रीलंका 4 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीता था। तब एक मैच बेनतीजा रहा था.
श्रीलंकाई जमीन पर भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ अब तक कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (मौजूदा सीरीज मिलाकर) खेली हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं. 2 सीरीज ड्रॉ रही।
तीसरे वनडे में 249 रन का मिला था लक्ष्य
आज खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट गंवाकर 248 रन बनाए. टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. वो शतक से चूक गए. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 59 और पथुम निसंका ने 45 रन बनाए. एक समय श्रीलंका ने 35 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए थे.
तब लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर बना लेगी, मगर भारतीय स्पिनर्स ने दमदार वापसी कराई. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग ने 54 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की
श्रीलंका स्पिनर्स के आगे पस्त दिखे दिग्गज
सीरीज बराबरी करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। 5वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया। यहां शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें असिथ फर्नांडो ने बोल्ड कर दिया। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1 रहा।
भारत ने 8वें ओवर में रोहित शर्मा के रूप में दूसरा विकेट गंवाया। दुनिथ वेल्लालागे ने रोहित को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कॉट बिहाइंड कराया। रोहित ने 20 बॉल पर 35 रन बनाए।
कोहली तीसरी बार हुए एलबीडब्लू
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीसरी बार LBW हो गए। उन्हें दुनिथ वेल्लालागे ने 20 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि भारत ने 18 ओवर में ही 102 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। जेफरी वांडरसे ने ओवर में शिवम दुबे को LBW किया, दुबे ने 14 बॉल पर 9 रन बनाए।
दुनिथ वेल्लालागे ने 27वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव को LBW किया। कुलदीप ने 6 रन बनाए। उनके विकेट के साथ ही श्रीलंका ने तीसरा वनडे 110 रन से जीत लिया और सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली।
दुनिथ वेल्लालागे ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।