सारण में बालू माफियाओं से सांठ-गाँठ पुलिस पदाधिकारियों को पड़ा महंगा, एसपी ने निलंबित कर भेजा जेल, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
CHAPRA : सारण जिले में बालू माफियाओं से साठ-गांठ एवं अवैध वसूली करने वाले आठ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है। सारण जिले में पुलिस के गश्ती दल द्वारा बालू माफियाओं से साठ-गांठ कर एवं अवैध वसूली करके अवैध रूप से बालू लदे वाहनों को पास करवाने का एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने सभी आरोपी आठ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया से सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानांतर्गत गश्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्ति पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफियाओं से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियों से वसूली कर पास कराया जा रहा है।
इस संबंध में बातचीत के आडियो क्लिप भी प्राप्त हुआ है। प्रारम्भिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ। इस संबंध में पु.अ.नि अजीत प्रसाद, स.अ.नि किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार महिला सिपाही सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी कुमारी, चालक सैप संतोष कुमार एवं श्याम किशोर सिंह सभी थाना भगवान बाजार सभी आरोपी कर्मियों के विरुद्ध भगवान बाजार थाना में कांड संख्या 175/24 के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
साथ ही सारण एसपी ने आमजन से अपील की किसी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि आडियो विडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक सारण के मोबाइल नंबर 9431822989 अथवा कंट्रोल रूम नंबर 9031036406, पर भेज सकते है। सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत् प्रतिशत गोपनीय रखी जाएगी एवं दोषी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट