गया में नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर कांग्रेस नेताओं ने की मांग, कहा बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड कानून बनाए केंद्र और राज्य सरकारें
GAYA : बीती रात गया जिला के शेरघाटी प्रखंड के उचिरवा गांव में पांच साल की मासूम बच्ची को उसके घर से उठा कर गैंगरेप कर लाश को नदी में फेंकने की दरिंदगी की घटना से आमजन में भारी आक्रोश है। जिसका जगह जगह लोग भारी विरोध कर रहे हैं।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, प्रदेश प्रतिनिधि सह पूर्व जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, अजीत सिंह, टिंकू गिरी मोहम्मद ग़ालिब आदि ने कहा कि गया में अभी चार दिनों पहले भाजपा नेता द्वारा फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग लड़की से दुष्कर्म एवं उसका वीडियों वायरल करने की घटना ठंढ़ा भी नहीं हुआ की दुसरी घटना अबोध बच्ची के साथ दरिंदगी से पूरे जिला के आमजनों में रोष है।
नेताओं ने कहा कि बिहार में नित्य दिन बलात्कार, हत्या, छेड़छाड़ की घटनाएं आम बनी हुई है। गया जिला की दोनों घटनाएं रोंगटे खड़े करने वाली है। लोग इस कदर हैवान बन गए की दुधमुही बच्ची, मानसिक विक्षिप्त नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की दुस्साहस कर रहे हैं, जिसे सबक सिखाना आवश्यक है।
बगल के पश्चिम बंगाल राज्य की तरह केंद्र और सभी राज्य सरकारें भी बलात्कार एवं हत्या के जुर्म में लिए मृत्युदंड कानून बनाए। नेताओं ने हृदय विदारक, अबोध पांच साल की बच्ची से गैंगरेप एवं हत्या की घटना में शामिल सभी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग राज्य सरकार से किया है।
गया से मनोज की रिपोर्ट