एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि का विवादित बयान, 'डेंगू-मलेरिया' से की सनातन धर्म की तुलना, बोले- इसका विनाश करना होगा,बयान पर मचा है भारी विवाद

तमिलनाडु सरकार में मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयानिधि स्टालिन के बयान से बवाल मचा हुआ है. उधयानिधि ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताते हुए कहा कि इसे खत्म कर देना चाहिए. उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके बयान पर बवाल मच गया है.एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया महागठबंधन से इस मामले में तस्वीर स्पष्ट करने के लिए कहा है. तो दूसरी ओर धर्म गुरुओं में भी गहरी नाराजगी है.बता दें स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू की तरह बताते हुए कहा है कि इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. सनातन धर्म को खत्म के लिए आयोजित किए गए एक सम्मेलन में बोलते हुए उदयनिधि ने कहा, ''मुझे विशेष संबोधन देने का अवसर देने के लिए मैं इस सम्मेलन के आयोजकों को धन्यवाद देता हूं. आपने सम्मेलन का नाम 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' रखा है, मैं इसकी सराहना करता हूं.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्टालिन इंडिया महागठभंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और महागठबंदन के नेताओं को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं? शहनवाज ने कहा कि उदयनिधि का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है.भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''INDIA का भारत विरोधी और हिंदू विरोधी चेहरा आज साफ तरीके से उजागर हो चुका है। जिस प्रकार से DMK के नेता ने कहा कि वे न केवल सनातन धर्म का विरोध करते हैं बल्कि उसकी तुलना बीमारियों से करते हुए उसे खत्म करने की बात करते हैं। जिस धर्म में भारत के 80 फीसद लोगों की आस्था है उसे खत्म करने की बात हैं। उनका समर्थन कांग्रेस पार्टी के कार्ति चिदंबरम भी करते हैं। क्या यही मोहब्बत की दुकान है राहुल गांधी जी?''
तो वहीं, राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जा सकता है. सनातन धर्म सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा.उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का रुख साफ है, हम किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते.बता दे उदयानिधि ने तमिलनाडु के साथ देश में जोरशोर से डीएमके के लिए प्रचार किया था. उन्होंने पिछले चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. चेपक से उन्होंने जबरदस्त जीत भी दर्ज की थी.