कीले में तब्दिल हुआ मतगणना स्थल,काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त, डीएवी कॉलेज के आसपास ड्रोन कैमरा से प्रशासन ने किया निरीक्षण

कीले में तब्दिल हुआ मतगणना स्थल,काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन सख्त, डीएवी कॉलेज के आसपास ड्रोन कैमरा से प्रशासन ने किया निरीक्षण

सीवान में 4 जून को होने वाला लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर ज़िला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है .आपको बताते चले कि 25 मई को हुए छठे चरण के मतदान के बाद सभी मत पेटिका भारी सुरक्षा व्यवस्था की बीच शहर के बीचों बीच डीएवी पीजी कॉलेज में रखी गयी है,  जहां पर 4 जून को सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला होगा। जिसको लेकर  नगर थाना क्षेत्र के डीएवी पीजी कॉलेज के इर्द गिर्द और आसपास के मुहल्लों में नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम के नेतृत्व में ड्रोन कैमरा से निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि मतगणना को सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है. जहां कही भी ईट, पत्थर तथा प्रहार करने का सामग्री नजर आ रहा है उसे हटवाया जा रहा है .

नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि जिन लोगो के छत पर या दरवाजे के सामने है उन्हें 1 से 2 घण्टे के अंदर हटवाने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने कहा कि दुबारा निरीक्षण के दौरान अगर लोगो द्वारा अपने छत या घर के सामने रखे ईंट, पत्थर तथा अन्य सामग्री जिससे लोग प्रहार करने के रूप इस्तेमाल कर सकते है अगर वो नही हटवाया गया तो उन व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेग.।

रिपोर्ट- परवेज महमूद 

Editor's Picks