राजधानी में क्राइम कंट्रोल की कवायद, एसएसपी सड़क पर खुद कर रहीं हैं वाहनो की जांच

PATNA : राजधानी पटना में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने की कवायद में पुलिस महकमा जुटा हुआ है। सभी थानों को अपने-अपने इलाके में लगातार गश्ती करने और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश दिए गये है। वहीं अधिकारी खुद भी इसपर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। 

इसी कड़ी में आज पटना एसएसपी गरिमा मलिक खुद सड़क पर उतर पटना में पुलिस की गतिविधियों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने स्वंय वाहन चेकिंग अभियान भी चलाई। 

एसएसपी ने राजधानी के सेंसेटिव इलाकों में खुद ही वाहनो की चेकिंग करती नजर आई। दीघा थाना क्षेत्र स्थित जेपी सेतु पर गरिमा मलिक ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट लगे तीन बाइकों को जब्त किया। 

बता दें कि इनदिनों पटना में एक के बाद एक हुई लूट की घटना ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा कर रख दी है। रुपसपुर और राजीव नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जिसके बाद से पुलिस भी अपराधियों पर लगाम लगाने में जुटी है। 

कुंदन की रिपोर्ट