Crime in Bihar: कहानी फिल्मी है, प्यार के जाल में फांस कर पहले युवती कपड़े उतारती उसके बाद शुरु होता था असली खेल, जान लीजिए

Crime in Bihar: कहानी फिल्मी है, प्यार के जाल में फांस कर पहले युवती कपड़े उतारती उसके बाद शुरु होता था असली खेल, जान लीजिए

Crime in Bihar: प्यार और रिश्तों के नाम पर धोखाधड़ी एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसमें कई युवक और महिलाएं शिकार बनते हैं.किशनगंज में एक मामले पर सनसनी खेज खुलासा हुआ है जहां एक गिरोह युवकों को प्यार के जाल में फंसाकर लाखों रुपए ठगने का काम कर रहे थे ,

इस फिल्मी अंदाज की कहानी कुछ इस तरह है की एक लड़की फोन कॉल या किसी भी तरह से किसी लड़के से दोस्ती करती थी फिर उसे आपने घर पर बुलाती थी जिसके बाद उससे प्यार से संबंध बनाने का प्रपोजल रखती थी और जब जैसे ही कपड़ा उतारा जाता था इसी दौरान उसी के टीम के कुछ पुरुष सदस्य वहां पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लेते थे.

 वीडियो बनाकर डराने धमकाने लगते थे और फिर लड़के से मोटी रकम वसूला जाता था और अब  जब इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और जाल में फंसे एक युवक के द्वारा लिखित शिकायत किया . तब जाकर मामला संज्ञान में आया और पुलिस कार्यवाही में जुटी है

रिपोर्ट- साजिद हुसैन



Editor's Picks