Crime in Munger: किशोरी के साथ दुष्कर्म, हालत गंभीर,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Crime in Munger: तारापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को शौच करने खेत गई 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आया है. पीडिता के परिजनों द्वारा खून से लथपथ किशोरी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया जहां चिकित्सक ने किशोरी की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक किशोरी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.इधर घटना के बाबत मुंगेर एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी पर तारापुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर पहुंची.जहां से पीडिता को चिकित्सकीय जांच के लिए परिजनों के साथ मुंगेर लेकर चली गई.
देवगांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म किये जाने का आरोप की बात सामने आ रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाना प्रभारी को भी निर्देश दे दिया गया है। इस मामले में त्वरित गति से कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ते हुए सभी sop के तहत पीड़िता का इलाज करवा फर्द बयान लें ।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान